Quantcast
Channel: Specttrum India
Viewing all articles
Browse latest Browse all 141

पश्चिम बंगाल पर्यटन प्रगति की राह पर

$
0
0
चंडीगढ़ : पर्यटन को जिस तरह से पश्चिम बंगाल सरकार के प्राथमिकता क्षेत्र में शामिल किया गया है, उसे देखते हुए पर्यटन विभाग ने खुद को बदलने के समग्र प्रयास शुरू कर दिये हैं। इस प्रक्रिया में घरेलू व अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बंगाल को बढ़ावा देने वाले पर्यटन विशेषज्ञों को सलाहाकार के रूप में जोड़ा गया है। पहले दो चरणों में पश्चिम बंगाल पर्यटन ने अपनी नई ब्रांड पहचान 'एक्सपीरिएंस बंगाल' के रूप में जाहिर की है। 


पश्चिम बंगाल पर्यटन विकास निगम के अतिरिक्त निदेशक सुरजीत बोसने बताया कि पश्चिम बंगाल को केवल उसके आकर्षक स्थलों के साथ ही पहचानना सही नहीं होगा, बल्कि इस प्रदेश की यात्रा किसी भी यात्री के लिए एक सम्पूर्ण अनुभव है। उसके पर्वतों, वनों तथा सागरों के साथ-साथ इसके अनुभव में सर्वोत्कृष्ट बंगाली संस्कृति, व्यंजन, धर्म, हस्तशिल्प, इतिहास तथा जीवनशैली शामिल होगी।

इन दिनों दुनियाभर में इन सभी को पर्यटन का अनिवार्य अंग माना जाता है। नई टैग लाइन 'द स्वीटेस्ट पार्ट आफ इंडिया' के साथ जुड़ा नया लोगो, न केवल इसकी मिठाइयों की याद दिलाता है, बल्कि यह अंतर्राष्ट्रीय एवं घरेलू पर्यटकों के समक्ष इसकी मानवीयता तथा मधुरता को भी उजागर करता है। आने वाले दिनों में बंगालियों की मित्रता तथा घरेलूपन बंगाल के समग्र अनुभव का बड़ा यूएसपी बनने जा रहा है।


नये लोगो को लांच करने के बाद पश्चिम बंगाल पर्यटन ने पिं्रट तथा आउटडोर और एफएम जिंगल्स के लिए आर्ट वर्क के नये सेट विकसित किये हैं। एक नई प्रमोशनल फिल्म भी तैयार की गई है जिसमें शाहरुख खान ने अभिनय किया है। दो वर्ष की अवधि में पश्चिम बंगाल पर्यटन के फेसबुक अकाउंट को 7 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुकी हैं। त्यौहारी सीजन से पहले वेबसाइट का नया स्वरूप लांच कर दिया जायेगा। 

पर्यटन विभाग ने विगत वर्षों की तुलना में अपने बजटीय आबंटन को कई गुना बढ़ा दिया है। वर्ष 2011-12 में इसके लिए केवल 44 करोड़ रुपये आबंटित किये गये थे, जिसे 2015-16 के लिए बढ़ाकर 257 करोड़ रुपये किया गया है। 

सरकार ने पर्यटन नीति 2016 आरंभ की है, जिसमें राज्य में पर्यटन को विकसित करने के लिए कार्ययोजना वर्णित है। नीति में निम्न छह पर्यटन सर्किट का उल्लेख है: दार्जिलिंग हिमालय, दोआर्स फुटहिल्स, बंगाल हेरिटेज, कोस्टल बंगाल, कोलकाता तथा सुंदरबन्स मेनग्रोव, जिनमें छह मुख्य उत्पादों को चिन्हित किया गया है। 

जिस तरह से होमस्टे की अवधारणा को बल मिल रहा है, सरकार रजिस्ट्रेशन, बुकिंग, सेवाओं एवं सुरक्षा मानकों के मामले में एक होमस्टे नीति लागू करने की प्रक्रिया में है।  अधोसंरचनाओं, जन-सुविधाओं, पीपीपी मॉडल के विकास और एमआईसीई पर्यटन के सुधार पर खास जोर दिया गया है। 

For Tours & Bookings: +91 98141-36699  /  yatrahills@gmail.com  /  www.yatrahills.com


Viewing all articles
Browse latest Browse all 141

Latest Images

Trending Articles



Latest Images